मेहनत लाई रंग भटियात क्षेत्र के मंगनूई गांव के नीरज कुमार बनेगे सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर
चम्बा – भूषण गुरुंग
मन में सच्ची लग्न, धैर्य, कठिन परिश्रम व मेहनत के बल पर मुकाम हासिल होते हैं। आकांक्षी जिला चम्बा के भाटियात क्षेत्र के मंगनूई गांव डाकघर ककीरा जरई से संबंध रखने वाले ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।
दिन-रात मेहनत कर एस.एस.सी. (कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन)की सब इंस्पैक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने अपने इलाके के साथ साथ जिला चम्बा व अपने गुरु जनो और अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया है।
अब वह 1 साल के ट्रेनिंग के बाद सीधा सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात होंगे। नीरज कुमार ने बताया कि उनका यह ट्रेनिंग 1 साल का होगा जो कि महाराष्ट्र में होने जा रहा है।
नीरज कुमार ने इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात एक कर दी जिसके फल स्वरूप यह सफलता प्राप्त की नीरज कुमार ने बताया कि उनका यह परिणाम 20 अक्टूबर को घोषित हुआ जिसमें उन्होंने यह सब इंस्पेक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करके पूरे भटियात के साथ-साथ अपने गांव मग़नूई का नाम रोशन किया।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा उन्होंने 2024 में पंजाब के भटिंडा में दिए थे। जिसमें दो पेपर लिए गए थे जिसमें उन्होंने दोनों पेपरों में सफलता हासिल कि अब उनको केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में 1 साल की ट्रेनिंग के बाद डायरेक्ट सब इंस्पेक्टर के पद के लिए नियुक्त किया जाएगा।
नीरज कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला ककीरा से की इसके बाद चूवाडी कॉलेज से उन्होंने बी.कॉम की पढ़ाई 2021 पूरी की
पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी जारी रखी।
पढ़ाई पूरी होने के बाद दिन- रात परीक्षा की तैयारी भी करते रहे जिसका आज ये फल उन्हें मिल गया है। नीरज के पिता तिलक राज एक किसान है जो खेती-बड़ी करके अपने व अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं।और माता तृप्ता देवी एक कुशल ग्रहणी है।
गौर है कि भटियात क्षेत्र का एक छोटा सा गांव मंगनूई जिस जिसमें लगभग 10 से 15 घर मौजूद है। इस गांव से पहले भी दो दिन ऐसे होनहार बच्चे इस गांव से HAS, और एटीसी कमिश्नर की परीक्षा पास कर चुके हैं। यह सभी एक मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं ।

