नई दिल्ली। व्यूरो, रिपोर्ट
मानव उत्थान सेवा समिति (पंजी०) के नेत्रत्व में मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2021 को किया जा रहा है जिसके परिणाम की सूचना 8 अगस्त 2021 रविवार को लाइव प्रसारण द्वारा दी जाएगी।
सुविख्यात समाजसेवी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री विभु जी महाराज के निर्देशन में वर्ष 2014 में मिशन एजुकेशन का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमन्द बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण करना एवं उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करके जागरूक करना है। मिशन एजुकेशन के तहत अब तक 6 लाख से अधिक बच्चों की मदद की जा चुकी है और लगभग 30 केंद्रों पर जरूरतमन्द बच्चों को “स्कूल ऑन स्पॉट” के तहत पढ़ाया जा रहा है। यह मिशन 8 देशों में चल रहा है।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन एजुकेशन द्वारा वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के कारण सभी बच्चे घर बैठे अपना ज्ञानवर्धन कर सकें, इसके लिये एक ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त को किया जा रहा है और 8 अगस्त को प्रतियोगिता के परिणाम का लाइव प्रसारण किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में 12 से 15 वर्ष के बच्चे एवं दूसरे वर्ग में 16 से 30 वर्ष तक सभी विद्यार्थियों निशुल्क पंजीकरण कर सकते है। तथा विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2021 है। अधिक जानकारी के लिए मिशन एजुकेशन के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज (The mission education) ईमेल- missioneducation.manavdharam@gmail.com तथा यूथ कॉर्डिनेटर श्री नरेन्द्र कुमार जी:- 9793411008 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Facebook Page Link-