मिड डे मील वर्कर यूनियन संबधित सीटू सदर ब्लॉक का सम्मेलन सम्पन्न।
मंडी – अजय सूर्या
मिड डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू की सदर ब्लॉक का सम्मेलन आज ताराचंद भवन में संपन्न हुई। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू जिला सहसचिव गोपेंद्र शर्मा ने किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चार लेबर कोर्ट लागू कर रही है जो मजदूर विरोधी हैं और योजना कमी भी इस लेबर कोड के विरोध में 20 में की हड़ताल में शामिल होंगे।
योजना कमी मंडी में प्रदर्शन रैली निकालेंगे और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का भी आगाज किया जाएगा।
- मिड डे मील वर्कर लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
- मानदेय की जगह वेतन का प्रबंध किया जाए,
- 10 महीने की जगह 12 महीने का वेतन दिया जाए,
- 25 बच्चों की शर्त को हटाया जाए,
- मिड डे मील वर्कर को अन्य कार्यों का भी अतिरिक्त वेतन दिया जाए,
- बन्द व मर्ज किए गए स्कूलों में अन्य स्टाफ की तरह मिड डे मील वर्कर को भी दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जाए,
- मिड डे मील वर्कर को छुट्टियों का भी प्रबंध किया जाए।
इन सभी मांगों को लेकर मिड डे मील वर्कर यूनियन निर्णायक आंदोलन करेगी और 20 मई की हड़ताल को सफल बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ खंड सदर की कमेटी का भी गठन किया गया।
जिसमें ललिता देवी को प्रधान, रीना देवी सचिव, दया उप प्रधान, रीता सह सचिव, द्रौपदी कोषाध्यक्ष और पवन देवी, वनिता कुमारी, धर्म देवी, सावित्री देवी, अनुराधा देवी, बवली देवी को कमेटी सदस्य चुना गया।