मारपीट में घायल हुए 40 वर्षीय अमरजीत ने पीजीआइ में तोड़ा दम, साथी युवक गिरफ्तार

--Advertisement--

Image

पालमपुर- बर्फू

पुलिस थाना लंबागांव के तहत संघोल पंचायत के खाल्टा गांव के एक व्यक्ति जिसके साथ कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। शुक्रवार दोपहर को उसकी पीजीआइ चंडीगढ़ में मौत हो गई।

40 वर्षीय अमरजीत उर्फ फोमा गंभीर हालत में चार दिन से पीजीआइ में उपचाराधीन थे। उनके स्‍वजन की शिकायत पर लंबागांव पुलिस ने खाल्टा गांव के रवि नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार रवि व फोमा 15 अप्रैल को साथ लगते संधोल में मेला देखने गए हुए थे। वापसी पर दोनों ने हारसीपतन में ब्यास नदी के किनारे एक साथ शराब पी थी। उसके बाद दोनों घर वापस आ गए थे। लेकिन फोमा के सिर व शरीर पर चोटें लगी हुई थी।

24 अप्रैल तक अमरजीत घर में ठीक रहा। लेकिन 25 अप्रैल को उसके सिर में दर्द हुआ और उसकी तबयीत खराब होने लगी। तबीयत खराब होने पर घरवाले उसे जयसिंंहपुर अस्पताल ले आए, जहां  से उसे पालमपुर रेफर कर दिया।

पालमपुर अस्पताल मे मृतक के सिर चोट को देखते हुए टांडा अस्‍पताल भेज दिया गया। लेकिन यहां से उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। चंडीगढ़ में उपचार के दौरान अमरजीत उर्फ फोमा ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। मृतक के छोटे भाई की पत्नी अनु ने 27 अप्रैल को आरोपित रवि कुमार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवा दी थी।

मामले की पुष्टि हुए लंबागांव पुलिस के डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया की लंबागांव पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...