महिला पार्षद के पति की दबंगई, रजिस्टर पर लिखी कार्यवाही मिटाई

--Advertisement--

Image

व्यूरो, रिपोर्ट

नगर परिषद सुजानपुर के कार्यालय में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। भाजपा समर्थित महिला पार्षद के पति ने नगर परिषद के कार्यवाही रजिस्टर से पूर्व में लिखी कार्यवाही ही मिटा दी। इसके बाद महिला पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारियों के बीच खूब नोकझोंक हुई। डेढ़ सप्ताह पहले हुई बैठक के दौरान कार्यवाही में डाले गए प्रस्ताव से असंतुष्ट इस व्यक्ति ने यह हंगामा किया। व्यक्ति कर्मचारियों को धमकी देता भी नजर आया। तनावपूर्ण माहौल में कर्मचारियों का कार्य कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। हंगामा करने वाला व्यक्ति खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बता रहा था।

नगर परिषद सुजानपुर में बीते 30 मार्च को हुई बैठक में नप प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने वार्ड से प्राकृतिक जलस्रोत के कायाकल्प के लिए एक-एक स्रोत बजट में डालने का प्रस्ताव मांगा था। इसके लिए सभी पार्षदों ने एक-एक बावड़ी का नाम बैठक में रखा। वार्ड नंबर छह से भी भाजपा समर्थित महिला पार्षद ने बाबड़ी का नाम दिया था।

अंतिम कार्यवाही लिखने के बाद शुक्रवार को हस्ताक्षर के लिए नगर परिषद अध्यक्ष के पास रजिस्टर रखा था तो उक्त महिला पार्षद का पति भी पहुंच गया और बावड़ी की जगह कुएं के जीर्णोद्धार को लेकर बहस करने लगा, जबकि कुएं का जीर्णोद्धार पूर्व कमेटी के समय जलशक्ति विभाग कर चुका है। नगर परिषद अधिकारियों पर अगली बैठक में इसे भी प्रस्ताव में डालने के लिए दबाव डालते हुए धौंस जमाने लगा।

कार्यवाही को दोबारा लिखने का दबाव बनाता रहा। बात न बनने पर उसने लिखी गई कार्यवाही को बालपेन से लकीर लगाकर कटिंग कर दी। खुद को पार्टी का समर्थक बताते हुए फोन कर तबादलों की धमकियां भी देने लगा।

भाजपा और कांग्रेस के वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया। उधर, नगर परिषद की अध्यक्ष बीना धीमान ने कहा कि कार्यवाही को काटना गलत है। कोई भी बात शांत माहौल में होनी चाहिए। पार्षद महिला है न कि उसका पति। नगर परिषद के ईओ संजय कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति को काफी समझाया, लेकिन उसने कार्यवाही काट दी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...