मझग्रां में मारपीट करने पर क्रॉस मामला दर्ज।
शाहपुर – कोहली
थाना शाहपुर के अंतर्गत मझग्रां में दो गुट्टों में मारपीट होने पर पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार साहिल निवासी मझग्रां (द्रमन) ने शोभित राणा और नीतीश राणा निवासी छतरी तथा दो अनजान लोगों पर मारपीट करने तथा ईंटों से मारने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद आरोपियों पर 118(1), 115(2) तथा 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरी ओर शोभित राणा ने भी साहिल तथा दो अनजान लोगों पर बंदूक के साथ आ कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 115(2), 3(5) बीएनएस तथा आर्म्ड एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर के बोल
थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बंदूक को भी जब्त किया जा रहा है।

