मंडी, 7 मार्च – अजय सूर्या
मंडी शिवरात्रि मेले की खेल प्रतियोगिताओं में 8 मार्च शुक्रवार को साइकलिंग स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह स्पर्धा 8 मार्च को प्रातः साढ़े 7 बजे मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच से आरंभ होगी। बता दें साइकलिंग स्पर्धा को पहली बार मंडी शिवरात्रि मेले की खेल प्रतियोगिताओं में शमिल किया गया है।
खेल प्रतियोगिता आयोजन समिति के सह संयोजक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि साइकलिंग स्पर्धा तीन श्रेणियों में आयोजित होगी। इनमें एक श्रेणी लड़के-लड़कियों का 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग , दूसरी श्रेणी महिला-पुरुषों का 18 से 35 आयु वर्ग तथा तीसरी श्रेणी 35 से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुषों की रहेगी।
उन्होंने बताया कि लड़के-लड़कियों के 14 से 17 आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ईनाम के रूप में 3100 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 2100 रुपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वालों को 1100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
वहीं महिला-पुरुषों के 18 से 35 और 35 से अधिक आयु वर्ग की दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान के लिए 5100-5100, दूसरे स्थान के लिए 3100-3100 और तीसरे स्थान पर रहने वालों को 1800-1800 रुपये पुरस्कार राशि के तौर पर दिए जाएंगे।
वहीं स्पर्धा में 5 सांत्वना पुरस्कार भी भेंट किए जाएंगे जिनमें प्रतिभागियों को 2500-2500 रुपये प्रदान किए जाएंगे।