भारी बारिश में दुख-संवेदना व्यक्त करने पैदल पहुँचे विधायक केवल सिंह पठानियां

--Advertisement--

ग्रामीणों को दिया हरसंभव सहायता का भरोसा

शाहपुर – नितिश पठानियां

गरीबों व ज़रूरतमंदों के प्रति सच्ची संवेदना और मदद का जज़्बा हो तो कोई भी मुश्किल राह रोक नहीं सकती। इसका जीवंत उदाहरण शाहपुर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने पेश किया।

आज वे भारी बारिश और दुर्गम रास्तों की परवाह किए बिना रुलहेड़ पंचायत के बतूनी गाँव पहुँचे, जहाँ उपप्रधान ओमप्रकाश के छोटे भाई तथा भेड़पालक संजीव कुमार की पत्थर के नीचे दबने से दुखद मौत हो गई थी।

विधायक लगभग चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पैदल चलकर उनके घर पहुँचे और शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा परिवार को इस कठिन घड़ी में हिम्मत बनाए रखने का संदेश दिया।

पठानियां ने मौके पर संजीव कुमार की पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की तथा क्षतिग्रस्त मकान को दोबारा बनाने में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही विधायक केवल सिंह पठानियां ने द्रोणधार में बिजली गिरने से 120 बकरियों के मरने पर प्रभावित भेड़पालकों—उत्तम चंद, बुद्धि सिंह और नाथों राम से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी क्षति की पूरी भरपाई करेगी और किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित रहे 

पूर्व उपप्रधान जोधा राम, उपप्रधान पप्पू राम, सुरेश राणा, अक्षय कुमार (पूर्व पंचायत समिति), उपप्रधान राजिंदर शर्मा, केवल गोरा, अजय बबली (प्रधान), प्रदेश नशा निवारण कमेटी सदस्य सुशील शर्मा, पेंशनर सेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बलोरिया, आशीष शर्मा, अरुण ठाकुर (सरकारी ठेकेदार), नायब तहसीलदार दरिणी राजिंदर सिंह, बाबू राम, चमन लाल, सुशील कुमार सहित अनेक स्थानीय लोग।

अधिकारी गण भी रहे मौजूद

एसडीएम करतार चंद, एससी लोकनिर्माण विभाग बीएम ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग अंकज सूद, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग नितेश कुमार, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग अमित शर्मा, एसडीओ बिजली विभाग विक्रम शर्मा, एसडीओ जलशक्ति विभाग रजाक मोहम्मद, कृषि विभाग एसएमएस राहुल कुमार, बीओ वन विभाग दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...