कोटला – स्वयम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने पर कोटला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली तो कोटला बाजार में बड़ी जोर शोर से आतिशबाजी की गई।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य योगराज मेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ है वह सचमुच में देश के इतिहास में लिखा जाने वाला अध्याय है और इस कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर योगराज मेहरा, करतार चंद, रितेश, शिव कुमार, जिंदल, अजय, अखिल, सनी, राजकुमार, कुलजीत योगेश आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

