धर्मशाला- राजीव जस्वाल
प्रदेश भाजपा के कार्यक्रम में खानपान का जिम्मा संभालने वाले अधिकारी को अब सेवानिवृति के बाद मिलने वाले आर्थिक लाभों के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पिछले वर्ष 17 व 18 फरवरी को धर्मशाला में हुई भाजपा प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में एचपीटीडीसी के वरिष्ठ अधिकारी के जिम्मे ही खानपान का पूरा दारोमदार था।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं की खातिरदारी को लेकर एचपीटीडीसी ने अढ़ाई लाख रुपए से उपर का बिल भी भाजपा पार्टी पदाधिकारियों को थमा दिया। बावजूद इसके एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सत्तादारी भाजपा पार्टी इस बिल की अदायगी नहीं कर पाई है।
एचपीडीसी के अधिकारी को अब सेवानिवृति के बाद इसका खामियाजा भूगतना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार अधिकारी का भुगतान इसलिए रुक गया है कि यह पूर्व अधिकारी नो डयूज सर्टिफिकेट जमा नहीं करवा पा रहे। वहीं एक साल बीत जाने के बाद भी एचपीटीडीसी पार्टी से इस राशि को लेने का प्रयास कर रहा है। वहीं भाजपा के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में अभी तक पैसा न जमा करवाने को लेकर एक दूसरे की जबाव देही थोप रहे है।
उधर, एचपीटीडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले साल हुए पार्टी के कार्यक्रम के खर्चें के बारे में पार्टी पदाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। पदाधिकारियों ने जल्द ही बिल की अदायगी करने को कहा है।
उधर, कांगड़ा भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग का कहना है कि एचपीडीसी को जल्द ही उक्त कार्यक्रम के खर्चें की अदायगी कर दी जाएगी।