‘भाजपा का संकल्‍प पत्र महज चुनावी’, प्रतिभा सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला; कांग्रेस प्रत्‍याशियों को लेकर भी दिया बयान

--Advertisement--

शिमला – रजनीश ठाकुर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 2 सीटों से प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। दो सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान सर्वे भी करवा रहा है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस जल्द बेहतर और जिताऊ प्रत्याशी मैदान में उतार दिए जाएंगे। मंडी से विक्रमादित्य सिंह को इस बार प्रत्याशी बनाया गया है।

मंडी के लोगों का कांग्रेस को पहले भी आशीर्वाद मिलता रहा है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह भी मंडी से सांसद रहें हैं अब विक्रमादित्य सिंह को भी मंडी की जनता का प्यार मिलेगा।

भाजपा पर साधा निशाना

वहीं भाजपा के संकल्प पत्र को प्रतिभा सिंह ने चुनावी करार देते हुए कहा कि इससे पहले भी दो चुनावों में भाजपा ने लोगों से रोजगार, मंहगाई को लेकर कई वायदे किए थे उन्होंने कहा कि दस साल बाद भी इन वायदों को पूरा करने का प्रयास तक नहीं किया गया है। देश के लोग बुद्धिजीवी हैं, पढ़े लिखे हैं वे जानते हैं कि चुनावों में किसे वोट करना है।

मंडी और शिमला से उम्मीदवार घोषित

वहीं कांग्रेस ने शिमला और मंडी से अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। मंडी से विक्रमादित्‍य सिंह को कंगना रनौत के सामने उतारा है। कंगना और विक्रमादित्‍य सिंह के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप भी देखने को मिलता रहता है। बता दें मंडी सीट पर प्रतीभा सिंह के परिवार का ही राज चलता आया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...