शाहपुर 25 मार्च : नितिश पठानियां
उप मंडल शाहपुर के तहत ग्राम पंचायत ठारू के गाँव भटेच्छ में इस वार भी कुस्ती (छिंज़ )13 अप्रैल को ही होगी! छिन्ज मेला कमेटी भटेच्छ’ की बैठक भटेच्छ मंदिर परिसर में कमेटी अध्यक्ष ठाकुर हरनारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई !
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अप्रैल को छिंज की झंडा रस्म होगी,12 अप्रैल को मेला लगेगा और 13 अप्रैल कुश्तियाँ करवायी जाएंगी !
मेले के सफल आयोजन हेतु समितियाँ भी गठित की गयी हैं ! बैठक में विभिन्न प्रबंधन समितियों के सदस्यों के बीच छिंज मेले के सफल आयोजन वारे सुझावों पर व्यापक चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गये !
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस आयोजन में बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा !