चम्बा – भूषण गुरूंग
ग्राम पंचायत समोट में भटियात मिनी प्रो कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के समापन्न समरोह में जिला अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानियां ने बतौर मुख्यतिथी के रूप में शिरकत की। शिव शक्ति युथ क्लब हार द्वारा मुख्यतिथी को बैच व समृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय भटियात प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता में बहुत ही रोमांचक मैच हुए। जिसमें कांगडा, ऊना, बाडी, भटियात स्टनरं, समोट, रायपुर, नालागढ़, बिलासपुर टीमों के मैच बहुत रोमाचंक हुए।
फाइनल मैच बिलासपुर और ऊना के बीच खेला गया। जिसमें बिलासपुर ऊना को हराकर भटियात मीनी प्रो कब्बड्डी चैपियनशिप का विजेता रहा। मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
मुख्यातिथि सुनाभ सिंह पठानियां ने भटियात मीनी प्रो कब्बड्डी चैंपियनशिप का समापन्न किया और शिव शक्ति युथ क्लब हार को कब्बड्डी खेलने बाली मैट देने की घोषणा की और युवाओं को खेल की ओर महत्व देने की बात कही।