भटियात, भूषण गुरुंग
जिला चम्बा की तहसील भटियात ब्लोक के तहत आने वाली पंचायत गाहर के प्राथमिक पाठशाला कामन मे प्राइमरी हैल्थ सेंटर ककीरा के सिनियर सुपरवाइजर अनूप कुमार के अगुवाई मे कोविड 19 के तहत वैक्सीनेसन उत्सब मेला का आयोजन किया गया।
जैसे ही गॉव वालो को पता चला कि उनके गॉव गाहर में 18 से 44 ओर 45 से ऊपर वालों के लिए कोविड सील्ड का टीकाकरण किया जा रहा तो गॉव वालो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई इस वैक्सीन को लगाना चाहता था।
क्या बूढ़े क्या जवान हर कोई इस टीकाकरण के इस उत्सब मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहता था। सुबह से ही लोगो भीड़ एकत्रर होना शरू हो गया। सभी ने मास्क लगा कर सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पालन किया। पीएचसी के टीम के द्वारा दो वार्डो मे ये वैक्सी नेसन लगाया गया।
एक वार्ड मे 18 से ऊपर दूसरे मे 45 से ऊपर वाले लोगो को वैक्सीन लगाया गया। शाम तक दोनो वार्डो मे टोटल 235 लोगो का टीका करण किया गया। अनूप कुमार ने बताया कि कोविड सील्ड वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है।
इस लिये बिना झिजक से आकार इस टीका करण के माहपर्व मे आकर इस का हिस्सा बने ।आप भी सुरक्षित रहे अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे। इस मौके मे पीएचसी के सभी स्टाफ और पंचायत के लोगो पूरा योगदान रहा।