भगवान परशुराम जयंती पर रघुनाथ मंदिर में गूंजे रामायण के श्लोक, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर, नाहन में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। यह धार्मिक आयोजन ब्राह्मण सभा नाहन के सौजन्य से संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित सुखदेव शर्मा द्वारा विधिवत पूजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित हुए। मुख्य रूप से अनिल शर्मा, सोमदत्त गिरी, अरुण शर्मा, भावन शर्मा, संदीप शर्मा, योगेश्वर गौतम और कौशिक समेत दर्जनों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। मंदिर प्रांगण में धार्मिक वातावरण गूंज उठा जब रामायण के श्लोकों की मधुर ध्वनि वातावरण में फैलने लगी।

अखंड रामायण पाठ 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। अंतिम दिन पूर्णाहुति के उपरांत विशेष हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा भंडारे की विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें स्थानीय जनता सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी व्यवस्था की गई है।

पंडित सुखदेव शर्मा के बोल 

ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित सुखदेव शर्मा ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और युवाओं को भी अपनी परंपरा एवं संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और धर्म लाभ प्राप्त करें। रघुनाथ मंदिर, नाहन में हो रहा यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का भी माध्यम बन रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...