बड़ीबाला गांव की रुचिका ने हासिल किया मिसेज हिमाचल का खिताब

--Advertisement--

Image

हमीरपुर- व्यूरो- रिपोर्ट

हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ीबाला की रुचिका ने मिसेज हिमाचल का खिताब जीत कर गांव और परिजनों का नाम रोशन किया है। रुचिका द्वारा मिसेज हिमाचल का खिताब जीतने पर परिजनों ने भव्य स्वागत किया है। वहीं परिजनों ने भी यह मुकाम हासिल करने पर रुचिका को बधाई दी है।

हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के गांव बड़ीबाला की रुचिका ने मिसेज हिमाचल का खिताब जीतकर अपने माता पिता और सास ससुर का नाम पूरे हिमाचल में रोशन किया है। रुचिका ने बताया कि मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता का आयोजन कोविड के दौरान 2020 में किया गया है। जिसका फाइनल आज सरकाघाट में हुआ है। जिसमें में वह छह प्रतिभागियों को पछाड़कर मिसेज हिमाचल बनी है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मॉडलिंग तथा अन्य परीक्षाओं से गुजरना पड़ा। तब जाकर मिसेज हिमाचल के खिताब हासिल किया है। आपको बता दें कि रुचिका शुरू से ही होनहार रही है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या मॉडलिंग सब जगह उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्होंने मिसेज हिमाचल का खिताब हासिल किया है।

रुचिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और सास ससुर को दिया है। कि उन्होंने ही उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया है। रुचिका ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी किसी से कम नहीं है। उनके सपनों को साकार करने के लिए परिजनों को आगे आना चाहिए।

रुचिका के पिता बलदीप और माता पवना देवी ने बेटी द्वारा मुकाम हासिल करने पर खुशी जाहिर की है। पिता बलदीप ने कहा कि रुचिका शुरू से ही हर क्षेत्र में अव्वल रही है। वहीं माता पवना देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को भी मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। रुचिका के पति विक्की ने भी पत्नी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने अपने माता पिता और सास ससुर का नाम रोशन किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...