
महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ी हुई जीएसटी दरों को लेकर ब्लाक कांग्रेस धर्मशाला का केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
धर्मशाला – राजीव जसवाल
महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ी हुई जीएसटी दरों के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस धर्मशाला द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा धर्मशाला में रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव में भाजपा अच्छे दिन की बात करती थी।
महंगाई कम करने और डीजल पेट्रोल की कीमतों में कमी करने का वादा किया था। सभी वादे भाजपा भूल चुकी है। जनता की परेशानी हर दिन बढ़ रही है। महंगाई के कारण किचन से कई चीजों की कमी होने लगी है। महंगाई से महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। इस दौरान कांग्रेस ने कांगड़ा डीसी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस धर्मशाला के अध्यक्ष विनय धीमान ने कहा कि शुक्रवार का दिन कांग्रेस काले दिन के रुप में मना रही है। महंगाई ने लोगों की जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है, जबकि देश व प्रदेश की भाजपा सरकारें आंखें बंद कर तमाशा देख रही है।
उन्होंने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है महंगाई के नाम पर भाजपा सरकार ने वोट की राजनीति की है। अग्निपथ योजना को लागू कर देश के नौजवानों तथा भारतीय सेना से भददा मजाक किया है। विनय धीमान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ऐसे हथकंडे अपना रही है ताकि महंगाई से लोगों का ध्यान हटाया जा सके, परंतु अब समय आ गया है जब देश-प्रदेश की जनता केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार को जबाव देने वाली है।
विनय धीमान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों का कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गलत प्रयोग कर रही है। सरेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। अगर कोई भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है तो उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतें सौ को पार कर गई है। महंगाई से आम आदमी त्रस्त है और केंद्र सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस का ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ तब तक चलता रहेगा, जब तक सरकार तेल का खेल बंद नहीं कर देती। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने गरीब आदमी को दो बक्त की रोटी के लिए भटकने को मजबूर कर दिया है।
