नरेश कुमार, भाम्बला
उपमंडल मुख्यालय पर गर्ल्स स्पोर्ट्स होस्टल के बाहर पैदल चलकर जा रहे तीन लोगों को बेकाबू वैगन आर कार के चालक ने टक्कर मार दी औऱ अपने आप घटनास्थल से फरार हो गया।
घटना का कारण यह भी रहा कि सड़क किनारे अंधाधुंध रेहड़ियों के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है । घायलों में वीना देवी पत्नी रामनाथ गांव छतरैना डाकघर डरवाड़ आयु 42 वर्ष , दीनानाथ पुत्र रूपलाल गांव बतसला डाकघर नवाही , आयु 62 वर्ष और रत्तन चन्द पुत्र गोविंद राम गांव कंडयोल सरकाघाट आयु 64 साल है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तीनो लोग अपनी साइड में पैदल जा रहे थे और उसी समय एक वैगन आर गाड़ी का चालक तेज़रफ़्तार से उन्हें रौंदता निकल गया और तीनों घायल लहूलुहान हो कर सड़क पर गिर पड़े। उन्हें गिरा हुआ देखकर सड़क पर जा रहे लोगों ने उन्हें निज़ी वाहन में डाला और नागरिक अस्पताल सरकाघाट के गए।
जब पुलिस को घटना का पता चला तो पहले नगरपरिषद अध्यक्ष अनुप कुमारी और उपाध्यक्ष ध्यान सिंह चौहान के साथ मिलकर अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ी फड़ी वालों को सड़क किनारे से हटाने के बाद अस्पताल जाकर घायलों के बयान पर मामला दर्ज किया ।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ देश राज शर्मा ने बताया कि दो गम्भीर रूप से घायल दीनानाथ और रत्तन चन्द को मेडिकल कालेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया है जबकि वीना देवी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया गया है ।