बीडीओ कार्यालय ज्वाली शिफ्ट करना, नगर पंचायत बनाना जनता से धोखा : गुलेरिया

--Advertisement--

नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर

मुख्यमंत्री के 18 जनवरी के प्रस्तावित ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री नगरोटा सूरियां की पट्टी से ही जीतकर आए हैं। आज वे यहां की जनता को गुमराह कर धोखा दे रहे हैं।

नगरोटा सूरियां से विकास खंड कार्यालय को बदलकर ज्वाली ले जाने का काम किया जा रहा है। वहीं इस क्षेत्र की गरीब पंचायतों को मिलाकर नगर पंचायत बनाने पर उतारू हो चुके हैं। यह यहां कि गरीब जनता से धोखा ही है।

उन्होंने कहा कि मंत्री की इन जनविरोधी मंशाओं को पूरा नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए अगर जो भी संघर्ष करना पड़ेगा तो उसके लिए वे गरीब जनता के साथ खड़े रहेंगे।

संजय गुलेरिया ने कहा कि भाजपा की पूर्व जयराम सरकार में ज्वाली में नया विकास खंड कार्यालय खोलने, नगरोटा सूरियां को 50 बिस्तरों का बड़ा अस्पताल खोलने की घोषणा हुई थी। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इसे डीनोटिफाई कर दिया।

इतना ही नहीं हमारे इस खंड विकास कार्यालय से 10 पंचायतों को तोड़कर देहरा के साथ जोड़ दिया। न तो जनता से इसके बारे में पूछा और न ही पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related