बीएसएफ को मिली कामयाबी, राजस्थान के खाजूवाला सेक्टर में पौने तीन अरब की हेरोइन बरामद

--Advertisement--

Image

व्यूरो, रिपोर्ट

राजस्थान के बीकानेर जिला में खाजूवाला सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब पौने तीन अरब रुपए की हेरोइन बरामद की है। बल को बुधवार देर रात यह बड़ी सफलता मिली, जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में फैंकी गई हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद हुई। देर रात लगभग डेढ़ बजे खाजूवाला सेक्टर की बंधली पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने तारबंदी पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी।

मुस्तैद जवानों ने तारबंदी के उस पार दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्तियों को ललकारा। संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे तो जवानों ने उन पर फायरिंग भी की, लेकिन पाकिस्तानी तस्कर वापस भाग जाने में कामयाब हो गए। इस खेप को लेने आए भारतीय क्षेत्र का कोई संदिग्ध तस्कर भी पकड़ में नहीं आया, लेकिन बीएसएफ को तारबंदी के समीप सीमा पार से फेंके गए हेरोइन के 54 पैकेट मिले हैं। प्रत्येक पैकेट में लगभग एक किलो हेरोइन लगती है।

इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 54 किलो इस हेरोइन की कीमत 275 करोड़ आंकी जा रही है। राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ द्वारा हाल के वर्षों में पाक तस्करों की हेरोइन तस्करी को नाकाम करते हुए लगभग पौने तीन अरब की हेरोइन बरामद करने की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही बीकानेर से बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और बीएसएफ की खुफिया शाखा जी-ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आगे इस मामले की जांच के लिए जोधपुर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को बुलाया गया है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार कल रात सीमावर्ती खाजूवाला इलाके में जबरदस्त आंधी तूफान का मौसम था। इसी का फायदा उठाते हुए पाक तस्कर उन्हें नशे की इस बड़ी खेप को भारतीय सीमा तस्करों तक पहुंचाने की कोशिश की। भारतीय क्षेत्र में इस खेप को लेने आए तस्करों को पकडऩे के लिए रात को ही आसपास की ढाणियों तथा खाजूवाला कस्बे तक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हेरोइन बरामदगी के इस बड़े मामले की जांच के लिए एनसीबी के जोधपुर मुख्यालय से एक टीम रवाना हो गई।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

टाण्डा फिल्ड फायरिग रेज में 29 जनवरी को फायरिंग अभ्यास

हिमखबर डेस्क  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया...

सांख्यिकी सहायक और जेबीटी भर्ती की परीक्षा की तिथियां घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने सांख्यिकी...

दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के लिए करें सभी आवश्यक प्रबंध : गंधर्वा राठौड़

जिलाधीश ने मेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए...