
बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर जिला में शत प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स व फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को इस अभियान से जोड़ते हुए उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया था। तो वहीं दूसरे व तीसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 45 साल से अधिक आयु के 01 लाख 10 हजार लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया था और जिला के पीएचसी, सीएचसी व जोनल अस्पताल में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टिका लगाया गया था ।
वहीं लोगों में दिखी जागरूकता व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के चलते जिला में 45 साल से अधिक आयु के 100 प्रतिशत लोगों ने कोरोना की पहली डोज ले ली है। जबकि 30 हजार से अधिक लोगों ने दूसरी डोज लेकर अपना टीकाकरण सर्कल पूरा कर लिया है.
वहीं 18 साल से 44 साल के बीच जिला में लगभग 02 लाख लोगों को 14 वैक्सीनेशन सेंटरस में वैक्सीन लगनी है। जिसमें अब तक 5,771 लोगों को पहली डोज लग चुकी है और इस अभियान को लगातार जारी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास 09 हजार डोज ओर प्राप्त कर ली है.
इस बात की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह ने जहां 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगने की बात कहते हुए खुशी जाहिर की है तो साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने व इस सप्ताह 18 साल से 44 साल के 09 हजार लोगों को कोरोना की पहली डोज दिए जाने की बात कही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है और जिला में अप्रैल व मई महीने में 2500 से 3200 एक्टिव थे। जो कि घटकर अब 95 रह गए है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा और कोरोना का 01 भी पॉजिटिव मामला नहीं रहेगा.
