नूरपुर-देवांश राजपूत
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन और पावर एसोसिएशन व डिप्लोमा एसोसिएशन और विद्युत रिटायरी फोरम के सदस्यों ने संयुक्त रुप से नेशनल कोआर्डिनेश न कमेटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर के आवाहन पर दोपहर 1:00 से लेकर 2:00 के बीच बिजली संशोधन कानून 2021 का इलेक्ट्रिकल सिस्टम मंडल बोड़ जसूर के सामने किया बोर्ड में पुरजोर विरोध किया।
यूनियन के पदाधिकारियों का मानना है कि यह बिल ना तो कर्मचारियों के हित में है ना ही प्रदेश की जनता के हित में इस बिल को हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र में किसी भी सूरत में लागू न किया जाए। क्योंकि जब हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र को रोशन करना था तो कोई भी ठेकेदार कोई भी लाला कोई भी प्राइवेट कंपनी आगे नहीं आई बिजली बोर्ड के बहादर कर्मचारियों ने कंधों के ऊपर सर के ऊपर बिजली के खंभों को धो करके हिमाचल जैसे पूरे पहाड़ी क्षेत्र को रोशन किया आज की तारीख में हिमाचल में हंड्रेड परसेंट इलेक्ट्रिफिकेशन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने किया हर घर को मीटर के माध्यम से सप्लाई दि जा रही।
यह बात हमारी समझ से परे है की इस कानून को हिमाचल में भी लागू करने की जरूरत है बताना चाहेंगे उन्नीस सौ नब्बे के दशक में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की संख्या 43000 थी कंज्यूमर 900000 था आज की तारीख में कर्मचारियों की संख्या गट करके मा तर करीब 11000 रह गई है और कंज्यूमर लाख 26 है| इसके बावजूद बिजली बोर्ड के कर्मचारी पावर सर्विस पूरे प्रदेश के अपने कंज्यूमर को उपलब्ध करवा रहे हैं इसलिए आज के गेट मीटिंग के माध्यम से हम प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जी से जय मांग करते हैं की 2010 में जो मॉडल तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और बिजली बोर्ड के यूनियनों के साथ हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार हिमाचल बिजली बोर्ड में और किसी प्रकार के कानून को लाने की जरूरत नहीं है।
आज के इस विरोध दिवस के माध्यम से बोर्ड प्रबंधक वर्ग से यह मांग करते हैं कि जूनियर वी मेट जूनियर हेल्पर जिओ आईडी के प्रमोशन अरुण शीघ्र अति शीघ्र बनाया जाए। और फील्ड में कर्मचारियों को फील्ड में पीवीसी तार फ्यूज वायर मेगर आदि उपलब्ध करवाए जाएं। और यूनियन आज के इस गेट मीटिंग के माध्यम से प्रदेश सरकार से जय भी मांग पुरजोर तरीके से करती है कि हरियाणा सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी और सोर्सेस की प्रथा को बंद करके सरकारी नौकरी पर कर्मचारियों को रखा जाए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के जिला संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर ने की इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल पावर एसोसिएशन से अंकुर शर्मा बा डिप्लोमा से सेशन से इंजीनियर किशन धीमान इंजीनियर आदित्य शर्मा ज्वाली यूनिट के प्रधान सुरेश सचिव बालकिशन फतेहपुर के जोनल सचिव केबल राणा प्रधान मनजीत पठानिया फोरमैन सतीश कुमार फतेहपुर ज्ञान सिंह और और आउटसोर्सेस मोनिका बा तरसेम लाल ब राजेश राणा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फतेहपुर जोन केन्द्रीय सदस्य रवि धीमान, मोहिंदर ठाकुर लाली जी रोड के प्रधान पुरुषोत्तम 220 kv के यूनिट सचिव राजू . और तकनीकी कर्मचारी यूनियन से हंसराज, रिटायरी यूनियन से लक्ष्मीनारायण फोरमैन सुरेश, शर्मा हेमराज शर्मा सुभाष चौधरी. आज का यह विरोध प्रदर्शन नूरपुर जवाली फतेहपुर जॉन के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से किया|