
व्यूरो रिपोर्ट
जोगिंद्रनगर में आज सुबह करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत हो गई। मृतक पंकज कुमार (22) गोहर का रहने वाला था और अभी एक साल तीन महीने से ड्यूटी कर रहा था। वार्ड दो में नवनिर्मित दुकान में मीटर लगाने गई तीन सदस्यों की टीम में पंकज कुमार जूनियर टी—मेट भी शामिल था।
टीम के पास सीढ़ी न होने के कारण लैंटल के रास्ते जैसे ही पोल पर चढ़ा, तो करंट लगने के कारण वहीं लटक गया। टी-मेट को प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राइवेट ईसीजी करवाई गई, जिसके बाद पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।
मीटर लगाने गई टीम में प्रताप सिंह फोरमैन तथा ठाकुर दास जूनियर टी-मेट भी शामिल रहे। विभागीय अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए थे। मृतक पंकज कुमार के पिता का नाम मोती राम गांव टिक्कर तहसील चच्योट है।
