कांगड़ा – राजीव जसवाल
आज 29 मार्च को विनोद शर्मा.आर के भारद्वाज रिटायर सब पोस्ट मास्टर .रमेश धीमान सोमनाथ व उनके भाई शंकर दास गुरबचन सिंह बाबूराम कृष्ण कुमार सभी निवासी गांव बडल ठोर तह.देहरा ने आपसी सहयोग और तालमेल से बाबा जती दास मंदिर के प्रांगण मे बालाजी हॉस्पिटल काँगड़ा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
विशेषज्ञ डॉक्टर्स से सजी टीम मे लेडी डॉ आस्था चड्डा, डॉ आशीष कौशल, नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनोद शर्मा, पारामेडिकल स्टॉफ मे नर्स मिस अर्चना, मिस किरण बाला, फार्मेसिस्ट पंकज कुमार व अरजीत धीमान ने अपनी सेवा भाव से समर्पित बेहतरीन सेवाएं प्रदान की गई।
कैंप मे उमड़ी भीड़ को देखते हुये डॉ राजेश शर्मा मुख्य प्रबंधक निर्देशक श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा ने कैंप आयोजकों व स्थानीय लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। उपस्थित डॉक्टर टीम ने करोना गाइडलाइन के अंतर्गत अपनी सेवाएं देते हुए करोना से बचाव और सावधानियां के बारे अवगत कराया गया।
लोगों ने अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए ब्लड शुगर बी पी. नाक कान गला. चर्म रोग. व आंखों के टेस्ट करवाये गये। विनोद शर्मा, आर के भारद्वाज, रमेश धीमान, सोमनाथ, शंकर दास, गुरबचन सिंह, बाबूराम, कृष्ण कुमार, कैंप आयोजकों ने श्री बालाजी जी हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक निर्देशक डॉ राजेश शर्मा का बहुत बहुत धन्यबाद किया। जिन्होंने उनकी एक फरयाद पर इस कैंप का आयोजन करवा दिया।
जैसे ही कैंप मेडिकल टीम कैंप स्थल पर पहुंची लोगों का उत्साह देखने लायक थी भीड़ को देखते हुए सेवादार आर के भारद्वाज रिटायर्ड सब पोस्ट मास्टर गांव बडल ठोर ने सुविधा के लिए लोगों को टोकन बांटकर लोगों ने बड़ी बेसब्री से अपनी अपनी बारी आने का इंतजार किया और कैंप का भरपूर फायदा उठाया।
आज इस कैंप मे 121 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई। गंभीर बीमारी से पीड़ित पाए गए लोगों को श्री बालाजी हॉस्पिटल में आगामी चेकअप व इलाज के लिए बुलाया गया। डॉ राजेश शर्मा ने बताया के लोगों के उत्साह और प्रधानों और स्थानीय लोगो के आग्रह पर इस प्रकार के कैंप लगते रहेंगे और सदा लोगों की स्वास्थ्य सेवा मैं समर्पित रहेंगे।