बाजार में चला निगम का डंडा: 6 दुकानदारों का सामान जब्त, काटे चालान

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

राजधानी शिमला के बाजारों में अतिक्रमण करने वाले तहबाजारियों और दुकानदारों पर नगर निगम ने कार्रवाई की। शहर के बाजारों में दुकानदारों की ओर से दुकानों के बाहर सामान रखा जा रहा है, साथ ही ओवरहैंगिंग भी की जा रही है, जिस पर निगम कार्रवाई कर रहा है।

शहर के लोअर बाजार में अतिक्रमण करने पर निगम की टीम ने 6 तहबाजारियों व दुकानदारों का सामान जब्त किया है। सी.टी.ओ. से शेर-ए-पंजाब तक नगर निगम की टीम ने औचक निरीक्षण किया और ओवरहैंगिंग व अतिक्रमण करने वालों का सामान कब्जे में लिया है।

संडे मार्कीट लगाने के लिए शहर के बाहर से दुकान लगाने के लिए तहबाजारी पहुंच रहे हैं। इससे बाजार में आम लोगों को आने-जाने में  परेशानी उठानी पड़ती है। तहबाजारी कहीं पर भी अपनी दुकान लगाकर बैठ रहे हैं। निगम की टीम को आता देख तहबाजारी अपना सामान समेट लेते हैं, कुछ निगम की टीम के पकड़ में आ जाते हैं, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी जैसे ही वापस लौटते हैं, वैसे ही बाजारों में हालात पहले जैसे हो जाते हैं।

रविवार को 6 लोगों का सामान कब्जे में लिया गया है। इस पर निगम की ओर से एक-एक हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। निरीक्षण पर गई निगम की टीम ने दुकानदारों को बाजारों में ओवरहैंगिंग न करने की चेतावनी दी है।

दुकानदार अपना सामान ओवरहैंगिंग कर डिस्प्ले कर रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है, बावजूद इसके नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालांकि निगम इस पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन हालात बाद में पहले जैसे ही हो रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में करियर मार्गदर्शन व्याख्यान आयोजित

शाहपुर - नितिश पठानियां गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रिड़कमार में विद्यार्थियों...

राम मंदिर: मंगल भवन अमंगल हारी…राम सिया राम, सिया राम जय जय राम

अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह...

हिमाचल में वोकेशनल ट्रेनर्स को बड़ी राहत, साल में मिलेगा 52 दिन का अवकाश

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल ट्रेनर को छुट्टियों को...