हिमखबर, संपादक – सुभाष चंदेल
नंगल-रूपनगर मुख्य मार्ग पर स्थित घनौली के निकट एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक निजी बस से टकराने के बाद एक एसयूवी भाखड़ा नहर में जा गिरी, जिससें पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के उपरांत बस का चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के उपरांत कारवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह हुआ और कार उसमें दो पुरूष, दो महिलाएं व एक बच्चा भी सवार था और कार राजस्थान नंबर की थी। हो सकता है कार सवार सभी लोग हिमाचल घूमने के उपरांत वापस राजस्थान जा रहे हों।
हादसा इतना जोरदार था कि बस से टकराने के उपरांत कार नहर की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। गोताखोरों की टीम ने कार और उसमें सवार लोगों को ढूंढ कर बाहर निकाल लिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पहचान के लिए शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
डीएसपी रविंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक मृतका की पहचान हुई है, जिसका नाम सुरिता पुनिया पत्नी सतीश कुमार पुनिया राजस्थान के तौर पर हुई है, जिसके आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।