कुल्लू, आदित्य
जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा के उपतहसील सैन्ज मे पिछले कल बर्फ बारी होने से घाटी के कई रोड बन्द पड़े है घाट परगाणु देओरी शानघड रैला धौगी शन्शेर आदि मे बर्फ के कारण वाहनों की आवाजाही बन्द है जिससे घाटी के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वही मनु ऋषि मंदिर से पंचायत घर मजेरा से बागीशाडी मनहरा से बनाउगी गाड़ा पारली पंचायत करटोंल से बनाओगी बनाओगी से मैल मैल से मझान से शक्ति के घोड़े का रास्ता व बिजली की लाइने भी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है।
पंचायत प्रधान ऐमना देवी उप प्रधान अजू पालसरा मनीराम गोपी शेर सिंह ने कहा की लोगों को बिजली व रास्तो की भारी दिक्कत आ रही है जल्द ही विभाग द्वारा इसे ठीक किया जाए एसडीएम बंजार खेम चन्द वर्मा ने कहा कि जल्द ही बिजली विभाग नेशनल पार्क को रास्ते व बिजली ठीक करने के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।