बद्दी, सुभाष चंदेल
बद्दी पुलिस ने हाऊसिंग बोर्ड फेस-1 में हुए चोरी के मामले को लेकर 3 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि ये तीनों आरोपी हाऊसिंग बोर्ड में हुई चोरी में शामिल थे। पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि हाऊसिंग बोर्ड के फेस-1 में भागीरथ के मकान में 2 दिन पूर्व चोरों ने उस समय ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जब उसके घर में कोई नहीं थी। दोपहर डेढ बजे जब भागीरथ की पत्नी और बेटी दुकान से वापस लौटीं तो घर के दरवाजे पर लगा ताला गायब था।
जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अल्मारियां इत्यादि खुली हुई थीं और सामान बिखेरा हुआ था। चोर घर से लाखों रुपए कैश व जेवरात चोरी करके भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले मं शनिवार देर रात को अभिषेक, विशाल व आसिफ को हिरासत में लिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों पकड़ा है। इन युवकों का हाऊसिंग बोर्ड के फेस-1 में हुई चोरी के मामले में हाथ हो सकता है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।