बढ़ती महंगाई पर धर्मशाला में कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

--Advertisement--

Image

धर्मशाला – राजीव जसबाल 

जिला कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ धर्मशाला में पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष अजय महाजन के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस मौके पर अजय महाजन ने कहा पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं गैस की कीमतें बढ़ गई हैं। खाने पीने के सामान की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

भवन बनाने के लिए लगने वाले मैटीरियल के रेट बढ़ गए हैं। सीमेंट का मूल्य हिमाचल में ज्यादा है और अन्य राज्यों में कम है। मकान बनाने के लिए 1 लाख 95 हजार रुपये गरीब लोगों को मिलता है और मैटीरियल के रेट कई गुणा अधिक बढ़ गए हैं। ऐसे में गरीब व्‍यक्ति को अपना घर बनाना संभव नहीं है।

कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है। जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। आज जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

उन्होंने कहा महंगाई दिन-रात बढ़ रही है। प्रदेश व केंद्र सरकार डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है। महंगाई रुक नहीं पा रही है और बेरोजगारी पर भी नियंत्रण नहीं लग सका है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। घरेलू गैस की कीमतों में भी काफी उछाल आया है।

घरेलू गैस का सिलेंडर भरवाना आम आदमी के बस की बात नहीं रहा है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल रही है।

ऐसे में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि सुधीर शर्मा व अन्य नेता अपने निजी कार्य में व्यस्तता के कारण प्रदर्शन में नहीं आ सके।

ये नेता शामिल हुए प्रदर्शन में 

कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में विधायक पवन काजल, पूर्व सांसद चंद्र कुमार, कांग्रेस के महासचिव केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक किशोरी लाल, सुरेंद्र मनकोटिया, विजय इंद्र कर्ण सहित अन्य नेता बैठक में शामिल हुए।

ये नेता रहे नदारद

इसके अलावा धर्मशाला से पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री व पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सुधीर शर्मा, पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल व पूर्व विधायक जयसिंहपुर यादवेंद्र गोमा सहित अन्य नेता शामिल नहीं हुए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...