व्यूरो रिपोर्ट
विद्युत उपमंडल साईगलू के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों बनोग, सताहन, लागधार, खलानू, सुरारी, रोपडू, सैन, चोपड़ा, स्लेतर, ढंढाल, समराहन, धंनयारा, बलाहर, फागला, कोटली, सकस्वाल, द्रुबल, डवाहन, कोट, कून माहन, कासन, साईगलू, कसान, नलहोग, बरयारा, लाग, सदयाणा, पपराहल, सेहली, सतोहल, गोखड़ा, बटाहर, नालसन, चलोह इत्यादि गांवों के विद्युत उपभोक्ता अपने लम्बित बिजली बिलों का 30 मार्च, 2022 से पहले भुगतान कर दें ।
यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, साईगलू हुक्म चंद ने दी । उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता द्वारा 30 मार्च से पूर्व अपने लम्बित बिल का भुगतान न करने की स्थिति में उनके बिजली कनैक्शन बिना किसी पत्राचार/सूचना के काट दिए जायेंगे ।