महिंद्र सिंह:बग्गा-कुठेड़/
बग्गा-कुठेड़ के लोगों एवं बच्चों ने सरकार द्वारा दिये गए कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में परिवार सहित रंगों के साथ होली मनाई ।
परन्तु इसके साथ ही बाजरों से कोविड-19 के डर से होली की रौनक फीकी पड़ गई । अधिकतर लोगों ने रंगों से दूरी बना कर रखी । ताकि कोरोना वायरस से बच सकें ।