बगलामुखी माता रोपवे में सफर महंगा, अब लगेंगे इतने रुपये; सामान ले जाने वालों को भी देना होगा किराया

--Advertisement--

रोपवे का किराया पर्यटकों के लिए बढ़ा, निजी सामान पर भी लगेगा शुल्क, स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

मंडी – अजय सूर्या

बगलामुखी माता रोपवे को लेकर आरटीडीसी (हिमाचल पर्यटन विकास निगम) ने किराया बढ़ा दिया है। अब पर्यटको के लिए 250 के बजाय 350 रुपये किराया आने जाने का लिया जाएगा। वहीं निजी सामान लेकर जाने वालों को भी किराया देना होगा।

आरटीडीसी निदेशक अजय शर्मा के बोल 

आरटीडीसी के निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह से नया किराया ढांचा लागू कर दिया गया है, जिसमें पर्यटकों और प्रभावित क्षेत्रों से बाहर के यात्रियों के लिए 250 रुपये एक साइड और 350 रुपये किराया आने जाने का तय किया गया है। प्रभावित 12 पंचायतों के लोगों को पहले की तरह एक साइड का 30 और आने जाने का 50 रुपये किराया देना होगा। यह रियायत तब तक जारी रहेगी जब तक उनका सड़क मार्ग पूरी तरह बहाल नहीं हो जाता।

निजी सामान के लिए भी तय हुआ शुल्क

रोपवे से निजी सामान ले जाने पर अब वजन के हिसाब से किराया देना होगा जो कि पांच किलो तक मुफ्त, पांच किलो से 30 किलो तक 30 रुपये किराया, 30 किलो से ऊपर एक रुपये प्रति किलो किराया, गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, लुब्रिकेंट्स का दो रुपये प्रति लीटर किराया। इसमें राहत सामग्री को मुफ्त ले जाने का प्रविधान होगा।

लोगों ने जाहिर की नाराजगी

प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक रोपवे की सुविधा पूरी तरह मुफ्त दी जानी चाहिए। हम पहले ही सड़क टूटने और राशन-पानी की दिक्कतों से जूझ रहे हैं, ऊपर से किराया देना और भी बोझ बन गया है। स्थानीय लोगों ने सरकार से पुनः मांग की है कि प्रभावित पंचायतों के लोगों के लिए मुफ्त सुविधा फिर से बहाल की जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...