चम्बा, भूषण गुरुंग
बकलोह क्षेत्र के दो पंचायत ककीरा कस्वा और ककीरा जरई के जीतने भी गॉव पढ़ते है। वहाँ पर 3 तारिक 5 तारिक तक जल विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नही किया जायेगा। पानी की सप्लाई ना आने का कारण कियो की कालूगंज के पास जो मैन टैंक है जिसमें पानी का स्टोर किया जाता है उसमें पानी लीकेज होंने के कारण उसको रीपियर किया जा रहा है।
इसलिये सोमवार से वीरवार (3-5 May) तक पानी की सप्लाई नही होगी। ये जानकारी जल विभाग के एक्सन राकेश ठाकुर ने दी । उन्होंने लोगो से अपील कि है जल विभाग को तीन से चार दिन का समय दे ताकी टैंक को रीपेयर किया जा सके । ताकि निकटतम भविष्य में लोगो को पानी की समस्याओं से जूझना न पडे ।