फेसबुक पर दोस्ती और प्यार करना पड़ा महंगा, सच्चाई जान सदमे में पहुंचा युवक

--Advertisement--

Image

कुल्लू, आदित्य

सोशल मीडिया पर आने वाले कई तरह के संदेश लोगों को गुमराह भी करते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर जो नजर आ रहा होता है वास्तव में वह होता ही नहीं है। कुल्लू जिला की ऊझी वैली के 24 साल के युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ। पिछले करीब 11 महीनों से जिसे युवती समझकर वह फेसबुक पर चैटिंग कर रहा था वह 2 बच्चों की मां निकली और उम्र भी उसकी 46 साल है।

सुंदर युवती की तस्वीर लगाकर युवक से चैटिंग करती रही महिला  फेसबुक पर आईडी पिक के नाम पर एक सुंदर युवती की तस्वीर चस्पां करने के बाद महिला युवक से चैटिंग करती रही। महिला ने यह भी कहा कि वह कई बार मणिकर्ण, कुल्लू-मनाली आई है। उसे कुल्लू-मनाली अच्छा लगता है।

महिला ने युवती बनकर यह भी बताया कि वह बुटीक व ब्यूटी पार्लर चलाती है और विवाह-शादियों के कारण उसके पास वक्त ही नहीं होता। महीने में एक लाख रुपए तक कमा लेती है और कई बार तो महीने की कमाई इससे भी ज्यादा होती है।

वीडियो कॉल करने के लिए इंकार करती थी महिला                     युवक ने चैटिंग के जरिए ही विवाह प्रस्ताव रखा तो उस ओर से भी हां हुई। परिवार में अन्य लोग होने के कारण वीडियो कॉल करने के लिए महिला हमेशा युवक को इंकार ही करती रही। युवक को उसने यह भी कहा कि जब मंगनी हो जाएगी तब वीडियो कॉल करना।

शादी के बाद जब कभी मायके आऊंगी तब भी वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। दिन-रात चैटिंग का क्रम चलता रहा और युवक ने रामशिला-नग्गर वामतट रोड पर एक दुकान भी ढूंढ ली और परिजनों को बताया कि इस दुकान में शादी के बाद उसकी पत्नी बुटीक चलाएगी तथा ब्यूटी पार्लर के लिए अलग से कैबिन बनेगा।

बात काफी आगे बढ़ने पर महिला ने बयां की सच्चाई                       जब युवक काफी आगे बढ़ गया तो महिला ने सच बता दिया और कहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं तथा उम्र 46 साल है। युवक को फिर भी विश्वास नहीं हुआ तो उसे विश्वास दिलाने के लिए अंतत: महिला ने वीडियो कॉल की और अपना भरापूरा परिवार व घर उसे दिखाया।

महिला ने घर के ड्राइंग रूम में अपने साथ अपने पति की रखी तस्वीर भी युवक को दिखाई। 24 साल का यह युवक अब सदमे में है। परिजनों ने उसे काफी समझाया और अब परिजन उसकी शादी करवाने के लिए प्रयासरत हैं और उसके लिए कुल्लू में रिश्ता ढूंढ रहे हैं।

क्या बोले एसपी कुल्लू

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि इंटरनैट का इस्तेमाल आवश्यक कार्य के लिए करें। बेवजह फालतू की चीजों से बचना चाहिए। बच्चे, किशोर, नव युवक कई बार दूसरों के झांसे में आ जाते हैं। साइबर अपराधी भी इसी तरह शिकार बनाते हैं। कोई किसी भी प्रकार की ठगी का शिकार हो या ऐसा लग रहा हो कि उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है तो तुरंत पुलिस को अवगत करवाएं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...