फतेहपुर- अनिल शर्मा
वैसे तो हर पार्टी में कुछ अलग अलग विचारों के लोग होते है व अपने पसंदीदा नेता के साथ चलते हैं लेकिन बड़ी बड़ी डींगे मारने बाले नेता की हमारी पार्टी संगठित है उनकी उस समय पोल खुल जाती है जब उनके कार्यकर्ता अगल अलग होकर कार्यक्रम करते है ऐसा हो फतेहपुर में पिछले काफी अर्से से देखने को मिल रहा है।
रविवार को भाजपा के एक गुट ने एक निजी पैलेस में तो दुसरे ने किसी अन्य स्थान का चयन कर बैठक करने की कोशिश की लेकिन मीडिया के सूत्रों से यह पता चला कि पूर्व भाजपा प्रत्याशी जिसने लोक निर्माण विभाग में बैठक करने का तह किया था व सोशल मीडिया के माध्यम से व लोगों को फोन भी किए गए लेकिन उनके कार्यक्रम में कार्यकर्ता ना आने के कारण उसे मंडल के कार्यक्रम में पैलेस में आना पड़ा । जानकारों की माने तो रविवार को मुख्यमंत्री के बजट पेश करने पर ये बैठक रखी गई थी
वहीं बजट उपरांत प्रदेश ओबीसी वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष ओपी चौधरी ने बताया कि बजट बहुत सराहनीय रहा सरकार ने सभी ओवीसी तथा एसी एसटी लोगों के ऋण की वन टाइम सेटलमेंट करने का फैसला लिया है। अब ओवीसी व एससी एसटी के लोगों को अपने द्वारा लिए गए ऋण पर मात्र मूलधन ही चुकाना पड़ेगा व उनके ऋण पर आज तक का ब्याज माफ करके एक बड़ी राहत देने की कोशिश की है अतः लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।