मंडी – नरेश कुमार
मंडी जिला के सुंदरनगर के साथ लगते तमरोह गांव में मंगलवार देर रात एक 45 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।
महिला का पति मेहनत मजदूरी करता है व महिला के दो बेटे और एक बेटी है । बेटी की कुछ समय पूर्व ही शादी हुई है। महिला ने फांसी क्यों लगाई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी छानबीन शुरू कर दी है।