धर्मशाला – राजीव जसबाल
खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, धर्मशाला ने बताया कि राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पोलिसी-2020 के नियम-7 के अंतर्गत पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है।
प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड धर्मशाला के अधीन आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुधेड़, फरसेटगंज, भागसूनाग, कोतवाली बाजार, गमरू, जोगीवाड़ा, टीका खास, मंत, घनियारा (कन्या), घनियारा (बाल), खड़ोता, सोकनी दा कोट, चकवन, सिद्धबाड़ी, सिद्धपुर, रसां, रक्कड़, चटेहड़, कनेड, टंग नरवाणा, अंदराड़, कस्बा-11, तंगरोटी खास, झियोल, बरवाला, मंदल, टीका ठम्बा, छेंटी, बगली (बाल), घना, चेतड़ू, सलागड़ी, मनेड, अप्पर मनेड, सकोह, जटेहड़, धर्मशाला (कन्या), दाड़ी, होडल, बड़ोल, गढ़ फतेहपुर, पासू, भटेहड़, ढगवार, सुक्कड़, स्लेट गोदाम, सुक्खूघाट, घरोह, लांझनी, गढ़, मैटी, भितलू, धार कुसुम्भर, नड्डी, गतडी, बरनेट, खड़ी बही, अप्पर खड़ी बही, रावा, भडवाल, कोहाला तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला हीरू मेक्लोड़गंज, धर्मशाला नर्सरी, ढगवार, तंगरोटी खास, चांदमारी, गतडी, दिआड़ा, लांझनी, सुघेड में जिन-जिन पाठशालाओं में 10 से अधिक बच्चों की संख्या है।
उन पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन सादे कागज पर प्रार्थना पत्र लिख कर व अपनी फोटो लगाकर सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित 11 अपै्रल, 2022 से 25 अपै्रल, 2022 सायं 5 बजे तक प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन पाठशालाओं में बच्चों की संख्या 10 से कम है, उन पाठशालाओं में यह पद नहीं भरे जायेंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता पांचवी या आठवीं पास है।
आवेदन के पास स्कूल से दूरी के लिए पंचायत सचिव से जारी अपने वार्ड का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि विधवा, अनाथ, विकलांग, अति निर्धन, एकल नारी या स्कूल के लिए भूमि दान करने वाले परिवार/बेरोजगार परिवार के व्यक्ति और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति/बीपीएल परिवार के आवेदकों के पास सम्बन्धित अधिकारी से जारी प्रमाण-पत्र होना चाहिए।