देहरा- शीतल शर्मा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की अतुल्य पहल सांसद खेलमहाकुंभ का मुख्य लक्ष्य प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना है, ताकि युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ, समाज विरोधी लोगों द्वारा नशे का जो प्रचलन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उससे भी युवा शक्ति को बचाया जा सके, यह बात सांसद खेल महाकुंभ आयोजन समिति के सह संयोजक एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे नरेंद्र अत्री ने देहरा मंडल के बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर कही।
नरेंद्र अत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं को उन्हीं के क्षेत्र में मंच प्रदान कर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया है। प्रतियोगिता से चयनित श्रेष्ठ एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना व लाखों रुपए के पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान करना एक सराहनीय प्रयास है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस प्रयास का अनुकरण राष्ट्रीय में विभिन्न क्षेत्रों के सांसद अपने अपने संसदीय क्षेत्र में भी कर रहे हैं। नरेंद्र अत्री ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर देहरा मंडल आयोजन समिति के संयोजक जगदीप डढवाल, मंडल अध्यक्ष निर्मल ठाकुर, युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य डॉक्टर सुकृत सागर, भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अमित राणा, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र भूरिया, पिंका चूरिया, ललित शर्मा जी मौजूद रहे।उद्घाटन मैच में मुहल टीम ने सनोट टीम को 27-18 सकोर से हराया। मैच में अकुशँ राणा, अमित राणा, सुरजीत सिंह अमन राणा, अमित धीमान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।