राज्य प्रभारी विनीत कम्बोज व सह प्रभारी योगेश हांडा की उपस्थिति में आयोजित हुई राज्य कार्यकारिणी बैठक, निष्क्रिय पदाधिकारियों के लिए संगठन में कोई स्थान नहीं : विनीत कम्बोज
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी बैठक का आयोजन शिमला स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुआ। इस बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष छत्तर ठाकुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महासचिव व राज्य प्रभारी विनीत कम्बोज और राष्ट्रीय सचिव व राज्य सह प्रभारी योगेश हांडा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान राज्य प्रभारी विनीत कम्बोज ने पदाधिकारियों के अब तक के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और आगामी रणनीतियों व कार्यक्रमों पर चर्चा की। विशेष रूप से, बैठक में मोबाइल ऐप “विद आईवाईसी” (With IYC) के संचालन और प्रबंधन पर जानकारी दी गई। यह ऐप युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों और कार्यक्रमों को ऑनलाइन फीड करने सहित उनके कार्य मूल्यांकान में भी मदद करेगा।
राज्य प्रभारी विनीत कम्बोज व सह प्रभारी योगेश हांडा ने बढ़िया कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन में प्रोमोट करने और निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने सम्बंधी घोषणा की है। युवा कांग्रेस राज्य प्रभारी ने साफ किया कि संगठन के कार्यक्रमों, बैठकों और रैली व धरनों में उपस्थित न रहने वाले पदाधिकारियों के लिए संगठन में कोई जगह नहीं है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर जॉब फेयर का आयोजन करेगी। इस जॉब फेयर में प्रदेश के युवाओं को विभिन्न नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि बहुत जल्द ही कई प्रमुख कंपनियों के साथ मिलकर इस जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। राज्य प्रभारी विनीत कम्बोज व योगेश हांडा ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने और युवा कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इस बैठक में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष और महासचिवों ने भी भाग लिया और युवा कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से योगदान देने का संकल्प लिया।