प्रदेश की पहली एंबुलैंस चालक नैंसी ने चम्बा की सड़कों पर दौड़ाई 102

--Advertisement--

Image

चम्बा- भूषण गुरुंग

हिमाचल की पहली एंबुलैंस चालक नैंसी कटनौरिया शुक्रवार को जिला चम्बा की सड़कों पर एंबुलैंस दौड़ाती नजर आई। शुक्रवार को नैंसी को चिंतपूर्णी से एक प्रसूता महिला को उसके घर बनीखेत छोडऩे का जिम्मा सौंपा गया था। इस दौरान जब नैंसी एंबुलैंस को जिला चम्बा की सड़क पर दौड़ाती नजर आई तो सड़क पर खड़ा हर व्यक्ति एंबुलैंस को देखता ही रह गया।

22 वर्षीय नैंसी कटनौरिया ने हाल ही में नूरपुर में एंबुलैंस सेवा में बतौर चालक अपना कार्यभार संभाला है। इससे पहले उन्होंने दो माह तक हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर में ड्राइविंग स्कूल से प्रशिक्षण कर लाइसेंस प्राप्त किया हुआ है।

जिला हमीरपुर के नादौन तहसील के कश्मीर गांव की नैंसी हिमाचल प्रदेश की प्रथम एंबुलेंस चालक में अपनी सेवा 102 एंबुलैंस नूरपुर में दे रही है। जिला चम्बा के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में कुछ समय रुकते हुए नैंसी ने पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की हुई है और कुछ हटकर करने के जज्बे को लेकर ही उसने इस कार्य को अपनाया।

उन्होंने बताया कि उसका सपना है कि वो लग्जरी बस को चलाए और इस सपने को जल्द पूरा किया जाएगा नैंसी ने बताया कि हर क्षेत्र में उसकी तारीफ होती देख उसे गर्व महसूस होता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...