ज्वाली- अनिल छांगू
रामसर वेटलैंड पौंग झील में हाल ही की गणना अनुसार अभी तक 110 प्रजातियों के एक लाख दस हजार तीन सौ नौ प्रवासी पक्षियों की चहचहाट से पौंग झील गुलजार हुई है।
वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के डीएफओ राहुल एम रोहानी ने बताया कि पौंग झील में यूरेशियन कूट प्रजाति के 23143, बार हैडिडगिज प्रजाति के 40073, कोमनकूट प्रजाति के 15234, लिटल करमोरेंट प्रजाति के 3616, नार्थन पिनटेल प्रजाति के 4665, कामनटील प्रजाति के 4558 , सहित कॉमन पोचार्ड प्रजाति, ब्राह्मणी शैलडॉक, स्पोट्विल्ड डक़ प्रजाति, यूरेशियन विजन प्रजाति, ब्राउनहैडिड गल प्रजाति, टफड़ पोचार्ड प्रजाति, पर्पल मोरहन प्रजाति, नार्थन शावलर प्रजाति, ग्रेट करमोरेंट प्रजाति सहित अन्य प्रजातियों के प्रवासी पक्षी हजारों मील का सफर उड़ान से तय करके पौंग झील में पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए पौंग झील में टीमें लगाई गई हैं तथा इसके अलावा दूरबीन से भी नजर रखी जा रही है।