पैसों के लेन-देन से परेशान ज्वेलर्स व्यवसायी की PGI में मौत, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

--Advertisement--

पैसों के लेन-देन से परेशान ज्वेलर्स व्यवसायी की PGI में मौत, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप।

ऊना – अमित शर्मा 

थाना हरोली के अंतर्गत पंजावर निवासी 45 वर्षीय बलवीर वर्मा की पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बलवीर वर्मा पुत्र जनक राज निवासी पंजावर तहसील हरोली के रूप में हुई है। पत्नी राधिका वर्मा ने पति की मौत के लिए ऑयल निवासी बिल्ला और उसके साथियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

घटना का विवरण

राधिका वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति बलवीर वर्मा पंजावर में ज्वेलरी की दुकान चलाते थे। 13 जनवरी को वह सुबह काम पर गए थे, लेकिन दोपहर में दुकान बंद कर घर लौट आए।

रात में खाना खाने के बाद जब वह बाहर जाने लगे, तो उन्हें अचानक घबराहट हुई और वह चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल ऊना अस्पताल ले जाया गया।

राधिका ने बताया कि रास्ते में बलवीर ने कहा कि उनका पैसों का लेन-देन चल रहा है और इस कारण ऑयल निवासी बिल्ला और उसके साथी उन्हें परेशान कर रहे हैं। बार-बार कॉल आने से उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया था।

इलाज के दौरान मौत 

ऊना अस्पताल से बलवीर वर्मा को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया, जहां मंगलवार देर शाम उनका निधन हो गया। राधिका का आरोप है कि बिल्ला और उसके साथियों ने उनके पति को मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि वह मौत के मुहाने पर पहुंच गए।

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा के बोल

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर बिल्ला और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...