
नालागढ़ – सुभाष चंदेल
दिनांक 20/03/2022 को कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से आईएचएम एजुकेशन शिमला की तरफ से पूर्व विधायक के एल ठाकुर के साथ ग्राम पंचायत माजरा मे कामगार कल्याण बोर्ड के बारे में लोगों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया ।
जिसमें भारी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया तथा कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकरण में आने वाली समस्याओं और सुविधाओं के बारे में अपनी समस्याओं का समाधान करने की जानकारी हासिल की ।
इस शिविर में कामगार कल्याण बोर्ड की तरफ से इस शिविर में स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं के बारे में जारी मिली और जनता ने बताया की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेस-2 अपग्रेडेशन के अंतर्गत दभोटा, माजरा, बसोट,रामपुर, प्लासी,ममता प्लासी, ढाणा, 10.7 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 5 करोड़ 80 लाख की लागत से बनाई गई सड़क के लिए जनता ने जोरदार स्वागत और धन्यवाद किया।
उन्होने बताया कि पक्का रास्ता बारा बसोट एससी बस्ती ,और पक्का रास्ता बाल्मीकि बसती रामपुर, पक्का रास्ता सैनी वास, माजरा, पक्का रास्ता सैनी बारा बसोट , पक्का रास्ता बूटा प्लासी ओबीसी वास,और पक्का रास्ता पुली शमशान घाट, बाड़ा बसोट ग्राम पंचायत माजरा के लिए 24 लाख रुपए स्वीकृत करवा दिय गए हैं।
जिनके कार्यों को जल्दी से जल्दी शुरू करवाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और आधिकारियों को निर्देश दिए की इसके कार्य जल्दी से जल्दी शुरू किए जाए ताकि जनता को लाभ मिल सके और पूर्व विधायक के एल ठाकुर द्वारा सभी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी लोग इनके जागरूकता शिविर के लिए धन्यवाद किया ।
पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निमार्ण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत कामगारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम में बड़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जनता को जागरूक किया और सभी कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
पूर्व विधायक ने ग्राम पंचायत माजरा में जनता को जागरूक किया गया और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस शिवर में हिस्सा लिया। और पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत में जनता को कामगार कल्याण बोर्ड के द्वारा मिलने वाले लाभ की कापियां भी वितरित कि।
इसके लिए जनता ने माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और और भाजपा सरकार द्धारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के लिए धन्यवाद किया। और जनता का चहुमुखी विकास कार्यों को करवाएंगे ताकि हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा भी चली गई कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराया और उनका लाभ लेने की भी अपील की।
उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री के आश्रीवाद से चहुमुखी विकास करवाया जा रहा है ताकि नालागढ़ को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जा सके।
इस मौके पर प्रधान माजरा राजेंद्र कौर, उप प्रधान दभोटा जगतार सिंह जग्गी, पूर्व प्रधान निर्मल सिंह, राजेंद्र कुमार , सरदार हजूरा सिंह, सरदार अजमेर सिंह, कृष्ण डोगरा, लंबरदार बलबिंदर सिंह, पूर्व बीडीसी रामानंद, पूर्व पंच जीता , के प्रतिनिधि और भारी संख्या में बहने और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
