
रैत- नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्रीअटल बिहारी बाजपेयी की 97वीं जयंती समारोह को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य बीएस बाघ में कहा कि अटल बिहारी को एक बेहतरीन नेता के रूप में याद किया जाता है।जिन्हे की आज युगपुरूष के रूप जाना जाता है। आज अटल बिहारी बाजपेयी के की जयंती के मौके पर देशभर के बड़े नेता उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें नमन कर रहे हैं। वहीं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर छात्रों ने केक काटकर क्रिसमस पर्व मनाया।
इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया प्राचार्य डॉ बीएस बाघ,शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा,विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा,डॉ पूनम देवी,सहित समस्त शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।
