सिरमौर- नरेश कुमार राधे
नाहन थाना सदर की टीम ने चरस की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। वीरवार रात गश्त के दौरान सदर पुलिस थाना नाहन की टीम निगरानी पर थी। इसी दौरान चरस की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आधार पर नाहन-पांवटा साहिब हाईवे पर शंभूवाला के आसपास एक कार को तलाशी के लिए रोका, जोकि पांवटा साहिब की ओर से जा रही थी। वाहन में बैठे व्यक्ति की गाड़ी सहित जमा तलाशी ली गई। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से 993 ग्राम बरामद की गई।
जिला सिरमौर में पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई कर नशे को जड़ से समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जिला सिरमौर में पुलिस की एसआईयू यूनिट लगातार नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है।
उधर मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमपति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है, फिलहाल आरोपी का नाम सांझा नहीं किया जा सकता। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।