पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस बना गगरेट में मिले महिला के शव का मामला, साइबर सैल की टीम ने जुटाए सुराग

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

विधानसभा क्षेत्र गगरेट के अंबोटा-आशा देवी वैकल्पिक रोड पर नग्न अवस्था में मिले अज्ञात महिला के शव ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस के लिए यह मामला ब्लाइंड मर्डर केस बन गया है क्योंकि अभी तक महिला की पहचान तक नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू

मामले की गंभीरता को देखते हुए वीरवार को साइबर सैल की टीम ने अंबोटा-आशा देवी वैकल्पिक मार्ग का दौरा किया। टीम ने मौके पर बारीकी से निरीक्षण किया और सुराग जुटाए। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के दिन मार्ग पर किन-किन व्यक्तियों या वाहनों की आवाजाही हुई थी। पुलिस को उम्मीद है कि इससे हत्या से जुड़ा कोई सुराग हाथ लग सकता है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे मोबाइल टावरों की कॉल डाटा डंप रिपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है।

कॉल डाटा डंप रिकॉर्ड आने के बाद यह पता लगाने की कोशिश होगी कि घटना के समय घटनास्थल के आसपास किन मोबाइल नंबरों की सक्रियता थी। इससे संदिग्धों की पहचान में मदद मिलने की संभावना है।

फिंगर प्रिंट के जरिए पहचान करने का प्रयास कर रही पुलिस

महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस फिंगर प्रिंट के जरिए पहचान करने का प्रयास कर रही है। हालांकि शव क्षत-विक्षत होने के कारण फिंगरप्रिंट लेना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है लेकिन फोरैंसिक टीम लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस मृतका के फिंगरप्रिंट को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के डाटाबेस में मिलाने की भी तैयारी कर रही है।

यदि फिंगरप्रिंट से महिला की पहचान नहीं हो पाती है तो पुलिस डैंटल रिकॉर्ड (दंत पहचान) और डीएनए प्रोफाइलिंग जैसे वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लेगी। मृतका के डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे जा सकते हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका मिलान किया जा सके।

पुलिस के अनुसार अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की हत्या कैसे की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अन्य संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

एसपी ऊना राकेश सिंह के बोल

पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि महिला की पहचान और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी उपाय अपनाए जा रहे हैं। फिंगरप्रिंट, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डाटा डंप, डैंटल रिकॉर्ड और डीएनए प्रोफाइलिंग जैसे सभी विकल्पों पर काम किया जा रहा है।

इसके अलावा ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर सहित पड़ोसी राज्यों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी जांच की जा रही है। यदि किसी ने कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो या महिला की पहचान को लेकर कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कोटला पुल पर खुल गए चलती HRTC बस के टायर

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट  हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सवारियों...

कब्रिस्तान के पास मिली मंडी के 24 साल के युवक की लाश, ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपनगर संजौली में...

एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन का प्रदर्शन, प्रबंधन व सरकार को दिया अल्टीमेटम

शिमला - नितिश पठानियां एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से 65...

पीएमजीएसवाई-4 के प्रदेश में होगा 1200 किलो मीटर सड़क निर्माण- विक्रमादित्य सिंह,

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने किया मैड़ा-चखोतर...