पीजीआई में इलाज करवा रहे हरिचंद को कार सेवादल संस्था द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग

--Advertisement--

Image

कुल्लू- मनदीप सिंह

बदरोल सब्जी मंडी से डोभी गांव के साथ लगते शेलदी गांव का निवासी हरी चंद 34 वर्षीय अपने एक जीप चालक दोस्त के साथ जीप में घर आ रहा था कि तभी तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रायसन पुल से टकरा गई| इस दुर्घटना में हरी चंद जोकि कंडक्टर साइड में बैठा हुआ था। उसके शरीर में अंदरूनी और बाहरी काफी चोटें लगी|

इस दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया और फिर इलाज के लिए नेर चौक अस्पताल भेजा गया तथा बाद में डॉक्टरों द्वारा हरी चंद को पीजीआई रेफर कर दिया गया । हरी चंद गरीब परिवार से संबंध रखता है । हरी चंद किसी की गाड़ी चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। परिवार में पत्नी और दो बच्चे है। उसके पास इलाज करने के लिए इतना पैसा नहीं है। जमा पूंजी इलाज के लिए खर्च हो गई पड़ोसियों को रिश्तेदारों से भी इलाज के लिए पैसा उधार मांगा है।

अब ऐसी स्थिति आ चुकी है कि रिश्तेदारों ने भी अब बहाने बनाने शुरू कर दिए और अब समाजसेवियों के पास मदद के लिए पहुंच रहे हैं। इलाज पीजीआई में चल रहा है रहा है। परिवार व रिश्तेदार द्वारा अभी तक इलाज के लिए डेढ़ लाख से ऊपर खर्च कर दिए हैं।

ऐसे में हरिचंद की माता मदद मांगने के लिए कार सेवा दल संस्था कुल्लू के ऑफिस आई। और उन्होंने बताया कि आज तक खर्चा उन्होंने बड़ी मुश्किल से किया जो भी जमा पूंजी और रिश्तेदारों में द्वारा तथा कुछ पैसे मैंने उधार उठा रखे हैं परिवार में कमाने वाला और कोई नहीं है गुड्डी देवी भी बीमार रहती है इनको डिस्क की प्रॉब्लम है ।तथा हरिचंद का पिता रूपचंद उससे हार्ट संबंधी बीमारी है उनका भी लगातार कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ऐसे में परिवार को इस दुर्घटना का भी सामना करना पड़ रहा है। कार सेवा दल संस्था द्वारा हरिचंद का इलाज चलता रहे इसके लिए आप सब के सहयोग से कार सेवा दल के आजीवन सदस्य सुरेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी रितु देवी द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता दी गई हरिचंद जब तक स्वस्थ होकर घर ना आ जाए तब तक पीछे रह रहे परिवार को हर महीने राशन की सेवाएं दी जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...