हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। इन नतीजों में पहले टॉप थ्री स्थानों पर चार बेटियों सहित पांच बच्चों ने कब्जा जमाया। पहले स्थान पर जहां हमीरपुर के नादौन की बेटी रिद्धिमा ने टॉप किया।
वहीं, कांगड़ा के भवारना की बेटी कृतिका दूसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह, तीसरे स्थान पर इसी तरह बिलासपुर जिले के बरठीं स्कूल के शिवम शर्मा, शिमला के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति तेगटा और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के रुशिल सूद ने 99.57 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा 99.71 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं।कृतिका बेहद गरीब परिवार से आती हैं लेकिन मुश्किल हालात में बेटी और उनके पिता ने हिम्मत नहीं हारी और वह अब सेकंड टॉपर बनी हैं।
कृतिका ने बताया कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने हिमाचल प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल किया है। कृतिका शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता को श्रेय दिया है। साथ ही स्कूल के डायरेक्टर, प्रिसिंपर और टीचर्स का आभार जताया। कृतिका शर्मा ने 700 में से 698 अंक हासिल किए हैं।
कृतिका शर्मा ने बताया कि उनके पिता एक शॉप में तीन हजार रुपये की नौकरी करते हैं। वह कहती हैं कि उनके पिता ने उन्हें पढ़ाने के लिए बहुत मेहनत की। उनकी सैलरी इतनी नहीं हैं कि वह मुझे ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।
कृतिका कहती हैं कि मैंने सब कुछ पढ़ा और टीचर ने जो पढ़ाया था, घर पर उसकी तैयारी की। उन्होंने पांच छह घंटे तैयारी की थी। कृतिका ने 11वीं में कॉमर्स विद मैथ्स रखा है और वह सीए बनना चाहती हैं। साथ ही 11वीं और 12वीं में भी मैरिट में आना चाहती हैं।

