कांगड़ा – राजीव जस्वाल
नगर परिषद मैदान कांगड़ा मे श्री रामलीला सभा कांगड़ा द्वारा आयोजित की जा रही श्री राम लीला का शुभ आरम्भ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवम वर्तमान पार्षद अशोक शर्मा ने किया। राम लीला सभा कांगड़ा के अध्यक्ष अजय वर्मा व सदस्यों ने उनका स्वागत किया। रामलीला की शुरुवात भगवान श्री गणेश की आरती से की गई।
इस दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण कर जीवन का लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से युवा पीढ़ी को हमारी सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है।
सभा के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि कई वर्षों से श्री राम लीला सभा द्वारा श्री राम लीला का मंचन किया जा रहा है रामलीला के दौरान प्रत्येक रात को राम लीला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसमें हर रोज दस विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को साधारण कागज पर उत्तर जमा करवाना होगा।
वही रामलीला के अंतिम रात्रि को 51बंपर पुरस्कार निकाले जाएंगे। श्री रामलीला के पहले दिन इन्द्र दरबार,नारद मुनि की तपस्या व अन्य दृश्यों का मंचन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक शर्मा ने रामलीला सभा को 3100 रुपए दान दिए। सभा के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि कोशॉल , टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर श्री राम लीला सभा के अध्यक्ष अजय वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश मेहरा, दवेंदर शर्मा, राजेश, सोनू मेहरा, संजय कोच, संजीव गुप्ता, कृष्ण कुमार, अतुल चौधरी, मुकेश, विपिन (डैनी), मनोज सहित अन्य सभा के सद्स्य मौजूद रहे।