पांवटा साहिब में ‘गौवंश’ की हत्या पर बवाल, हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, एक गिरफ्तार

--Advertisement--

पांवटा साहिब, 07 जुलाई

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब उपमंडल में ‘गौवंश’ की हत्या पर तनाव का माहौल है। गौवंश की कथित हत्या पर उग्र हिन्दू संगठनों ने पहले पुरुवाला थाना के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएसपी कार्यालय परिसर में भी जमकर नारेबाजी की।

शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। आईपीसी (IPC) की धारा-429, 153ए व 34 आईपीसी के अलावा हिमाचल प्रदेश गौ हत्या निषेध अधिनियम की धारा-8 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुरुवाला थाना के बाहर प्रदर्शन

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने वारदात में तीन आरोपियों को नामजद किया है। इसमें से हरियाणा के यमुनानगर जिला के मुजागतखुर्द गांव के रहने वाले 53 वर्षीय शमशाद पुत्र युसुफ को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की सीमा पर सिंगपुरा में स्टोन क्रशर की लेबर पहुंची थी। इसी दौरान लेबर के दो-तीन लोगों ने बछड़े की हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बछड़े के अवशेष मिले हैं, इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि समूचे इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।

डीएसपी से बातचीत करते प्रदर्शनकारी।

उधर, गौवंश की हत्या पर बवाल को लेकर सूबे का खुफिया नेटवर्क व पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी फीडबैक लेने को लेकर सक्रिय हैं। दीगर है कि एक अरसा पहले माजरा थाना के अंतर्गत गौवंश की हत्या पर खासा बवाल मचा था। चूंकि मामला संवेदनशील है, लिहाजा पुलिस अधिकारी भी हिन्दू संगठनों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं।

उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि सुबह सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। डीएसपी ने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है। उन्होंने हिन्दू संगठनों से शांति व संयम बनाए रखने की अपील की।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...